उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में लगी आग, दमकल कर्मचारियों ने बमुश्किल पाया काबू - Kashipur Fire Department

बीती देर रात रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर की गैलरी में रखे सामान में अचानक आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

kashipur
राजकीय चिकित्सालय में लगी आग

By

Published : Feb 20, 2021, 7:58 AM IST

काशीपुर: राजकीय चिकित्सालय में बीती देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. अस्पताल कर्मियों ने आनन-फानन में दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया. वहीं गनीमत यह रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन हॉस्पिटल में रखा कोविड-19 का समान सहित लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर राख हो गया.

गौर हो कि बीती देर रात रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर की गैलरी में रखे सामान में अचानक आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कर्मचारियों ने तत्काल दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, लीडिंग फायरमैन खीमानंद और चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

ये भी पढ़ें: BJP की रणनीति, बेहतर परफॉर्मेंस वाले दर्जा प्राप्त मंत्रियों को ही दिए जाएंगे टिकट

वहीं, अस्पताल प्रबंधन की ओर से ट्रॉमा सेंटर के मरीजों को बमुश्किल मेल वॉर्ड में शिफ्ट कराया गया. वहीं गनीमत यह रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details