खटीमा: आज पूरा देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं गर्मियां शुरू होते ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं. खटीमा से लगी नेपाल सीमा पर भारत की तरफ के जंगलों में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
गर्मी का सीजन शुरू होते ही प्रदेश में आग लगने के मामले आने शुरू हो गए हैं. ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित पिलर नंबर 15 और 16 के बीच झब्बू झाला के भारत के जंगलों में अचानक आग लग गई. जंगल में अचानक आग लगते देख पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.