रुद्रपुर: पंतनगर सिडकुल स्थित एक दवा बनाने वाली कंपनी के गोदाम (Pantnagar Sidcul Meditation Godown) में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. अग्निशमन विभाग (rudrapur Fire Brigade) ने चार वाहनों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया. हालांकि आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
पंतनगर सिडकुल में दवा फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू - पंतनगर सिडकुल आग
पंतनगर सिडकुल स्थित एक दवा बनाने वाली कंपनी के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
गौर हो कि सिडकुल की दवा बनाने वाली फैक्ट्री (Rudrapur pharmaceutical factory) के गोदाम में आग लग गई. हालांकि आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन की टीम ने चार वाहनों से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक मैक्स मेट लाइफ साइंस कंपनी सेक्टर नंबर 7 के गोदाम के पास बीते देर शाम अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. बहरहाल अग्निशमन विभाग नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है.
सीएफओ वंश बहादुर ने बताया कि सिडकुल की एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने की सूचना थी. टीम ने आग पर काबू पा लिया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों रुद्रपुर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटानिया कंपनी की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी थी. आग को देख कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था. वहीं सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.