काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई. इस मामले की सूचना तत्काल फायर सर्विस को दी गई. सूचना पा कर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल काशीपुर के मोहल्ला पटेल नगर के पीछे रेलवे लाइन के पास दोपहर के समय कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग और भी बढ़ने लगी. तभी आसपास मौजूद लोगों ने इस मामले की सूचना तत्काल फायर सर्विस को दी.