उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजस्थान से हल्द्वानी घरेलू समान ले जा रहे कैंटर में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान

हल्द्वानी जा रहे कैंटर वाहन में अज्ञात कारणों के चलते नगला चौराहे पर आग (fire Incident in rudrapur) लग गई. स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने चार वाहनों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

rudrapur news
कैंटर में लगी आग

By

Published : Jun 27, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 1:11 PM IST

रुद्रपुर: राजस्थान से घरेलू सामान लाद कर हल्द्वानी जा रहे कैंटर वाहन में अज्ञात कारणों के चलते नगला चौराहे पर आग (fire Incident in rudrapur) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वाहन में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

नगला चौराहे (rudrapur nagla intersection) पर आज सुबह घरेलू सामान लाद कर हल्द्वानी जा रहे कैंटर वाहन में अचानक आग लग गई. घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने चार वाहनों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक वाहन में रखा घरेलू सामान जिसमें एसी, फ्रिज, कूलर, बाइक, साइकिल और बेड जल कर राख हो गये थे.

रुद्रपुर में कैंटर में लगी आग.

पढ़ें-रुद्रपुर: एसपी सॉल्वेंट कंपनी दूसरी बार लगी भीषण आग, 3 मजदूर झुलसे

चालक होती लाला ने बताया कि घटना सुबह 8 बजे की है. वाहन अलवर राजस्थान से सामान लोड कर हल्द्वानी जा रहा था. तभी नगला पंतनगर कृषि विश्विद्यालय के गेट के पास अज्ञात कारणों के चलते ट्रक में आग लग गई. मामले की सूचना सामान मालिक को दे दी गई है. वहीं अग्निशमन विभाग नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है.

Last Updated : Jun 27, 2022, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details