उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कनैडियन पेपर फैक्ट्री के बॉयलर में दोबारा लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - काशीपुर के महुआखेड़ा गंज में कनैडियन पेपर फैक्ट्री

कनैडियन पेपर फैक्ट्री के बॉयलर में दो दिन में दूसरी बार आग लग गई. सूचना के बाद कड़ी मशक्कत के बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कनैडियन पेपर फैक्ट्री के बॉयलर में दोबारा लगी आग
कनैडियन पेपर फैक्ट्री के बॉयलर में दोबारा लगी आग

By

Published : Jan 27, 2021, 7:14 PM IST

काशीपुर: कनैडियन पेपर फैक्ट्री के बॉयलर में दूसरे दिन दिन आग लगने से अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दो दिन से लगातार लग रही आग का कारण फैक्ट्री के बॉयलर में हो रहे तेल के रिसाव को माना जा रहा है. ऐसे में फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने जल्द कंपनी को बॉयलर ठीक कराने का निर्देश दिया है.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू.

बता दें कि काशीपुर के महुआखेड़ा गंज में कनैडियन पेपर फैक्ट्री है. यह फैक्ट्री फ्लेक्सी आदि का पेपर बनाती है. सोमवार सुबह फैक्ट्री से सूचना आई थी कि फैक्ट्री के अंदर आग लगी हुई है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि फैक्ट्री के बॉयलर में आग लगी हुई है.

कनैडियन पेपर फैक्ट्री के बॉयलर में दोबारा लगी आग.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र का बड़ा बयान- किसान आंदोलन में मिले पाकिस्तानी हाथ के सबूत

फायर ब्रिगेड की टीम ने फैक्ट्री प्रबंधन को तेल रिसाव बंद कराने के लिए कहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके चलते मंगलवार को फैक्ट्री में दोबारा से आग लग गई. फायर ब्रिगेड के एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट ने मौके पर एक मल्टीपर्पज फायर टेंडर मंगाया. फायर यूनिट द्वारा आग लगने वाले स्थान पर दोनों तरफ से फोम डाला गया.

लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने दोबारा से आग पर काबू पाया. दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री प्रबंधन से तेल का रिसाव बंद कराने को कहा गया है. अगर रिसाव बंद नहीं होता है तो इस तरह की अप्रिय घटना भविष्य में होने की भी आशंका बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details