रुद्रपुर:गल्ला मंडी स्थित दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. दुकान स्वामी को आग की सूचना तब मिली जब पास ही में गाड़ी में समान लोड कर रहे सख्स ने दुकान से धुआं उठता देखा, जिसके बाद घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.
मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, जब तक अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा लाखों का समान जल कर खाक हो गया था. बता दें कि गल्ला मंडी निवासी राजेश पोपली के घर के नीचे ही पोपली बेकरी नाम की दुकान है.