बाजपुर:कोसी नदी के खनन क्षेत्र सुरेंद्रजीत घाट पर आग लगने से 9 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. आग लगने से घर में रखा लाखों रुपये का समान और अनाज जल कर खाक हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलने पर पहुंची सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
सुल्तानपुर पट्टी के कोसी नदी खनन क्षेत्र सुरेंद्रजीत घाट पर अचानक एक झोपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पड़ोस की 9 झोपिड़यों को अपनी चपेट में ले लिया. आग को देख झोपड़ियों में मौजूद मजदूर बच्चों को लेकर बाहर आ गए और शोर मचाने लगे. लोगों का शोर सुन अन्य मजदूर पानी लेकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वह प्रयास नाकाफी था.