खटीमाः प्रकाश का पर्व दीपावली नजदीक है. अक्सर दिवाली के मौके पर आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती हैं. इसे देखते हुए खटीमा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अग्निशमन विभाग ने शहर के मुख्य चौराहे के पास आग को बुझाने को लेकर मॉक ड्रिल की. मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग ने पटाखा व्यापारियों को आग बुझाने के तरीकों से रूबरू कराया.
मॉक ड्रिल के तहत खटीमा के मुख्य चौराहे के पास अचानक आग लगने की घटना पर भगदड़ मच गई. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली समेत कई त्योहार आने वाले हैं. साथ ही दीपावली पर पटाखा बाजार लगाया जाना है. लिहाजा, आग से निपटने के लिए मुख्य चौराहे के पास मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.