काशीपुर :गर्मी की सीजन शुरू होने वाला है. इसके मद्देनजर अग्निशमन विभाग ने प्रदेश भर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. सामान्यत: घर, शापिंग मॉल और सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने पर कैसे बचाव किया जाए को लेकर अग्निशमन विभाग की तरफ से एक मॉक ड्रिल किया गया.
उत्तराखंड अग्निशमन विभाग के मुख्यालय के आदेश पर प्रदेशभर में बुधवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसके तहत काशीपुर की सड़कों पर अचानक 2 गाड़ियां दौड़ पड़ी तो हर कोई इस बात को जानने को उत्सुक था कि शहर में आग कहां लगी है.
अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल किया. ये भी पढ़ें:ग्रामीणों ने रेलवे विभाग पर लगाया ठगी का आरोप, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
दमकल विभाग की 2 गाड़ियां रतन सिनेमा रोड स्थित एसआरएस मॉल पहुंची. मॉल में आए हुए लोगों में एकाएक हड़कंप मच गया. फायर कर्मियों ने आनन-फानन में छोटी सी आग पर तुरंत काबू पाया. तब जाकर मॉल में घूमने आए हुए लोग समझ पाए कि ये दमकल विभाग की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया है.
मौके पर दमकल विभाग के कर्मियों ने जहां आग पर काबू पाने की मॉक ड्रिल की तो वहीं 2 मंजिला इमारत पर सीढ़ी के जरिए आग बुझाने तथा घायल हुए लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की भी मॉक ड्रिल की.
ये भी पढ़ें:धमोला में खुलेगा फ्लोर मिल, महिलाओं को मिलेगा रोजगार
इस दौरान फायर विभाग की टीम मॉल में कार्यरत कर्मचारियों, वहां उपस्थित अन्य लोगों को आग लगने पर काबू पाने के उपाय, आग बुझाने वाली गैसों के बारे में तथा उनके उपयोग करने के तरीके भी बताए. इस दौरान मॉल के कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग का भी शुक्रिया अदा किया.