उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्निशमन विभाग ने अस्पताल में किया मॉक ड्रिल, स्टाफ को सिखाये आग से निपटने के गुर - fire department did mock drill in kashipur

काशीपुर दमकल विभाग ने अस्पताल में आग पर काबू पाने को लेकर मॉक ड्रिल किया. इस दौरान दमकल अधिकारियों ने अस्पताल स्टाफ और मरीजों को आग बुझाने वाले उपकरणों का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया.

mock drill in kashipur hospital
अग्निशमन विभाग ने अस्पताल में किया मॉक ड्रिल

By

Published : Feb 20, 2022, 8:47 PM IST

काशीपुर: त्योहारी सीजन को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने काशीपुर में मॉक ड्रिल चलाया. इस दौरान मुरादाबाद रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान हॉस्पिटल स्टाफ सहित दमकल विभाग के कर्मी मौजूद रहे.

बता दें कि अचानक आग लगने की स्थिति में आग बुझाने वाले उपकरणों का कैसे प्रयोग किया जाए और दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से पहले आग पर काबू कैसे पाया जाए, इसको हॉस्पिटल के मरीजों और कर्मचारियों को बताया गया. दमकल विभाग की टीम के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:रुड़की: आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

इस दौरान मॉक ड्रिल में हॉस्पिटल स्टाफ और वहां उपस्थित लोगों को अग्निशमन उपकरणों को अग्निकांड के दौरान कैसे उपयोग किया जाता है, इसका प्रशिक्षण दिया गया. वंश नारायण यादव ने कहा दमकल विभाग की तरफ से हॉस्पिटल के स्टाफ एवं मरीजों को अचानक आग लगने की स्थिति में फायर टीम के पहुंचने से पहले आग बुझाने वाले उपकरणों का प्रयोग करने के बारे में बताया गया.

उन्होंने कहा अधिकतर लोगों को मालूम नहीं है कि आग बुझाने वाले उपकरणों का उपयोग कैसे करते हैं. आज जन जागरूकता अभियान के तहत इसके बारे में बताया गया. आने वाले समय में तेज हवाओं के चलते गेहूं के खेतों में लगने वाली आग तथा अन्य स्थिति में दमकल की तैयारियां पूरी हैं. हमारे पास पूरे संसाधन मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details