उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Feb 11, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 10:43 PM IST

ETV Bharat / state

सिडकुल की फैक्ट्री में लगी आग, कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू

सिडकुल की एक फैक्ट्री में मशीन में स्पार्क होने से आग लग गई. फैक्ट्री से धुआं उठता देख आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से फैक्ट्री को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

सिडकुल की फैक्ट्री में लगी आग
सिडकुल की फैक्ट्री में लगी आग

रुद्रपुर: पंतनगर स्थित सिडकुल की एक फैक्ट्री में मशीन में स्पार्क होने से आग लग गई. वहीं, कारखाने से धुआं उठता देख कर्मचारी और आसपास के फैक्ट्रियों ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को भी दी गई, लेकिन विभाग के पहुंचने से पहले ही कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

सिडकुल की फैक्ट्री में लगी आग

ये भी पढ़ें:चमोली आपदा के बाद सीमांत गांवों में उठने लगी विस्थापन की मांग

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सीसीएम एक्सटेंडर मशीन में काम चल रहा था. तभी उसकी वेंडर मशीन अत्यधिक गर्म हो गयी और उससे धुआं उठने लगा. देखते ही देखते मशीन में स्पार्क होने के साथ आग लग गई. इस दौरान कारखाने से धुंआ उठता देख आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने अपने फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया.

अग्निशनम अधिकारी केदार सिंह पांगति ने बताया कि आग लगने की सूचना विभाग को मिली थी. मौके पर जब तक अग्निशमन के वाहन पहुंचे तब तक फैक्ट्री कर्मचारियो ने आग पर काबू पा लिया था. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details