खटीमा: नारायण नगर में दो मकान में अचानक आग (Fire broke out in two houses of Narayan Nagar village) लग गई. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने बमुश्किल किसी प्रकार आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की खबर मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी को दी. सूचना पाकर गीता धामी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. आग की चपेट में आने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया.
मौके पर पहुंंची स्थानीय प्रशासन ने तत्काल सहायता राशि के रूप में पीड़ित परिवार को 3800-3800 के चेक सौंपे. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को राशन सामग्री के साथ-साथ गर्म कपड़े उपलब्ध कराए.