उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में लगी आग, 6 घंटे बाद पाया काबू - खटीमा में तीन मंजिला रेस्टोरेंट में लगी आग

खटीमा के क्वालिटी रेस्टोरेंट में आग लगने से 3 मंजिला बिल्डिंग जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयावह थी कि एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

Kwality Sweets and Restaurant
क्वालिटी स्वीट्स व रेस्टोरेंट

By

Published : May 27, 2022, 2:28 PM IST

खटीमाः उधमसिंह नगर के सीमांत खटीमा शहर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में आग (Fire in Kwality restaurant) लग गई. आग से तीन मंजिला बिल्डिंग में रखा सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयावह थी कि एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

खटीमा में पीलीभीत रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने क्वालिटी स्वीट्स व रेस्टोरेंट (Kwality Sweets and Restaurant) में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना से पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां व पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज थी कि तीसरे मंजिल और वहां का सामान आग से खाक हो गया. वहीं, अग्निशमन की गाड़ियों ने बामुश्किल करीब 6 घंटों के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर पर भी विस्फोट हुआ. आग बुझाने के लिए क्रेन से दीवार तोड़ी भी गई.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर फ्लाईओवर: व्यापारियों की ठेकेदारों से हुई नोकझोंक, NH के इंजीनियर ने सुनी बात

वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग से पूरा रेस्टोरेंट जलकर स्वाहा हो गया है. सड़क पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट स्वामी का कहना है कि करीब 90 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details