रुद्रपुर:किच्छा सिनेप्लेक्स मार्केट में आज अज्ञात कारणों के चलते वेज किंग रेस्टोरेंट में आग लग गई. वहीं, इस घटना में आग लगने के कारण रेस्टोरंट में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची अग्निश्मन की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद अग्निश्मन विभाग आग से हुए नुकसान के आकलन में जुटा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, किच्छा स्थित अनुपम सिनेप्लेक्स मार्केट स्थित वेज किंग रेस्टोरेंट में आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. वहीं, सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देखा तो दुकान संचालक और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई. वहीं, सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग से काबू पाया गया.