रुद्रपुर: अज्ञात कारणों के चलते रुद्रपुर काशीपुर रोड में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गयी. आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया. सूचना पर अग्निशमन की टीम के चार वाहन मौके पर पहुंचे. जिनसे बमुश्किल आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि साढ़े नौ बजे रुद्रपुर काशीपुर रोड स्थित एसपी सॉल्वेंट कंपनी (Solvent Company) में लगी. आग लगने से कंपनी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना का जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.