उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: लोहिया हेड पावर हाउस में हुआ जोरदार धमाका, कई इलाकों की बिजली सप्लाई व्यवस्था हुई ठप

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां खटीमा के पास स्थिति लोहिया हेड पावर हाउस में पहले जोरदार धमाका और फिर आग लग गई. इसी वजह से खटीमा शहर में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2022, 10:52 PM IST

खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में लोहिया हेड पावर हाउस में गुरुवार को 33kv के ब्रेकर और सिटी में इंटरनल फाल्ट होने से आग लग गई थी. आग लगने से ब्रेकर और सिटी पूरी तरह जल गए. पावर हाउस में आग लगने के कारण खटीमा शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप् हो गई.

खटीमा शहर के 6 किमी दूर लोहिया हेड पावर हाउस से ही खटीमा और टनकपुर समेत आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई होती है. गुरुवार को वहीं पर 33 केवी के ब्रेकर और सिटी में इंटरनल फाल्ट होने के कारण जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई.
पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, भूस्खलन की वजह से कई मोटरमार्ग बंद, घरों को भी नुकसान पहुंचा

धमाका इतना जबरदस्त था कि दूर तक लोगों को उसकी आवाज सुनाई दी. आग की लपटें भी दूर से दिखाई दे रही है. जैसे-तैसे विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आग पर काबू पाया है, लेकिन तबतक ब्रेकर और सिटी पूरी तरह जल चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details