रुद्रपुर: आवास विकास रिंग रोड स्थित टेंडर सोल स्कूल के जनरेटर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. वहीं, अचानक आग लगने से स्कूल में अफरा तफरी मच गई. धुआं क्लास में घुसने के कारण बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया.
रुद्रपुर स्थित टेंडर सोल स्कूल के गेट के पास लगे जनरेटर में आग लग गई. आग लगने से उठा धुआं बच्चों की क्लास तक जा पहुंचा. जिस कारण बच्चों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला गया. सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन टीम ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया.