उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में शादी के घर में गैस लीकेज होने से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - काशीपुर में लाखों के दहेज का सामान जलकर राख

काशीपुर में एक शादी के घर में खाना बनाते समय गैस लीक होने से आग लग गई. जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने स्थानीयों की मदद से आग पर काबू पाया. वहीं, आग लगने से घर के सामान सहित दहेज का सारा सामान भी जलकर राख हो गया.

Fire broke out due to gas leakage
काशीपुर में शादी के घर में गैस लीकेज होने से लगी आग

By

Published : Nov 6, 2022, 10:03 PM IST

काशीपुर: कोतवाली क्षेत्र में एक घर में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पानी और रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी वहां शादी से बारात लौटकर आई थी. वहीं, आग लगने से दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया.

काशीपुर में बेटे की शादी में बारात लौटकर वापस आये मेहमानों के लिए हलवाई खाना बना रहा था. इस दौरान गैस लीकेज होने के बाद अचानक हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. लोगों ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:डोईवाला में हाथियों ने रौंदी गन्ने की फसल, किसान बोले- फसल बचाएं या अपनी जान!

जानकारी अनुसार काशीपुर बांसफोडान पुलिस चौकी क्षेत्र में मरहूम अब्दुल समद ठेकेदार का मकान है. जिनके छोटे पुत्र मोहम्मद आसिफ की बीते रोज उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के टांडा बादली में बारात गई थी. जो आज वापस लौट कर काशीपुर अपने घर पहुंची. आज शाम शादी में आए मेहमानों के लिए हलवाई खाना बना रहा था. इस दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने लगा. तभी अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई.

इस दौरान दहेज में आये सामान के अलावा घर में रखा अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया. पीड़ित परिजनों के मुताबिक, जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया था, लेकिन दमकल विभाग की टीम ने भी बाद में काफी मदद की. पीड़ित परिवार ने 10 लाख रुपये के सामान के जलकर राख होने का अनुमान बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details