काशीपुर: कोतवाली क्षेत्र में एक घर में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पानी और रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी वहां शादी से बारात लौटकर आई थी. वहीं, आग लगने से दहेज का सारा सामान जलकर राख हो गया.
काशीपुर में बेटे की शादी में बारात लौटकर वापस आये मेहमानों के लिए हलवाई खाना बना रहा था. इस दौरान गैस लीकेज होने के बाद अचानक हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. लोगों ने पानी और रेत डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:डोईवाला में हाथियों ने रौंदी गन्ने की फसल, किसान बोले- फसल बचाएं या अपनी जान!