खटीमा :लॉकडाउन के चलते राजीव नगर इलाके में बंद पड़े होटल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. होटल और उसके पीछे ग्राहकों के बैठने के लिए बनी झोपड़ी पूरी तरह से जल गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने होटल में लगी आग पर काबू पा लिया. होटल स्वामी को लाखों का नुकासान हुआ है.
बता दें कि गर्मी का मौसम शुरु होते ही आग लगने के मामले शुरू हो गए हैं. सीमांत क्षेत्र खटीमा में सोमवार राजीव नगर इलाके में एक होटल में अचानक से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया.