उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से होटल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - fire khatima

राजीव नगर इलाके में एक होटल में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने होटल में लगी आग पर काबू पा लिया.

khatima
फायर

By

Published : Apr 6, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 8:03 PM IST

खटीमा :लॉकडाउन के चलते राजीव नगर इलाके में बंद पड़े होटल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. होटल और उसके पीछे ग्राहकों के बैठने के लिए बनी झोपड़ी पूरी तरह से जल गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने होटल में लगी आग पर काबू पा लिया. होटल स्वामी को लाखों का नुकासान हुआ है.

बता दें कि गर्मी का मौसम शुरु होते ही आग लगने के मामले शुरू हो गए हैं. सीमांत क्षेत्र खटीमा में सोमवार राजीव नगर इलाके में एक होटल में अचानक से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया.

शार्ट सर्किट से होटल में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: हालात का जायजा लेने निकलीं मंत्री रेखा आर्य, लोगों को किया जागरुक

वहीं, पीड़ित दुकान स्वामी का कहना है कि होटल बंद था और होटल के पीछे ग्राहकों को बैठने के लिए कई हट बनाए गए थे. वह भी आग के चपेट में आकर जलकर राख हो गए.

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि एक होटल में आग लगने की सूचना पर टीम घटनास्थल पर पहुंची. फायर टीम ने होटल में लगी आग पर काबू पाया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details