उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: पेपर मिल के वेस्ट यार्ड में लगी आग, लाखों का नुकसान - fire in kashipur paper mill

अलीगंज रोड स्थित बहल पेपर मिल के वेस्ट पेपर मिल यार्ड में गुरुवार की दोहपर अचानक आग लग गई. मिल के दमकल वाहन और फायर विभाग के दो दमकल वाहनों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire in the West Yard of Paper Mill
Fire in the West Yard of Paper Mill

By

Published : Oct 28, 2021, 6:57 PM IST

काशीपुर:बहल पेपर मिल के वेस्ट पेपर यार्ड में आज दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की लपटें उठती देख मिल कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान मिलकर्मियों ने दमकर विभाग को आग लगने की सूचना दी. मिल के दमकल वाहन समेत फायर बिग्रेड के दो अन्य वाहनों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मिल में लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें, अलीगंज रोड स्थित बहल पेपर मिल के वेस्ट पेपर मिल यार्ड में गुरुवार की दोहपर अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठती देख मौके पर तैनात सुपरवाइजर सतपाल ने इसकी जानकारी मिल के जीएम राज भंडारी को दी. वहीं, मिल का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया. इसी बीच फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी गई. सूचना पर फायर बिग्रेड के दो वाहन भी फायर यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए.

अग्निशमन प्रभारी अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर यूनिट ने वेस्ट मैटेरियल यार्ड के दोनों ओर से आग पर लगातार फायर टेंडरों से पंपिंग की. वाहन में पानी समाप्त होने पर फैक्ट्री परिसर में लगे फायर हाइड्रेंट से पानी लेकर आग के दोनों और से लगातार पंपिंग कर करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

पढ़ें-हरिद्वार: दो सगे भाइयों ने सेल्स गर्ल के साथ किया गैंगरेप, सर्वे के दौरान हुई वारदात

वहीं, जीएम भंडारी ने बताया कि यार्ड में महंगा वेस्ट पेपर रखा था. आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details