काशीपुर:बहल पेपर मिल के वेस्ट पेपर यार्ड में आज दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की लपटें उठती देख मिल कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान मिलकर्मियों ने दमकर विभाग को आग लगने की सूचना दी. मिल के दमकल वाहन समेत फायर बिग्रेड के दो अन्य वाहनों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मिल में लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें, अलीगंज रोड स्थित बहल पेपर मिल के वेस्ट पेपर मिल यार्ड में गुरुवार की दोहपर अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठती देख मौके पर तैनात सुपरवाइजर सतपाल ने इसकी जानकारी मिल के जीएम राज भंडारी को दी. वहीं, मिल का दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया. इसी बीच फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी गई. सूचना पर फायर बिग्रेड के दो वाहन भी फायर यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए.