उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग, डिलीवरी ब्वॉय झुलसा, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

काशीपुर के मोहल्ला लाहौरियान में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया था. यहां गैस सिलेंडर लीकेज होने के घर में आग लग गई थी. घर में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस दौरान गैस एजेंसी का एक कर्मचारी भी झुलस गया. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Kashipur
घर में लगी आग

By

Published : Apr 7, 2022, 6:21 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरुवार को डिलीवरी के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई थी. इस आग में घर में रखा पूरा सामना जलकर राख हो गया था. इस आग में डिलीवरी ब्वॉय भी झुलस गया था. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुताबिक, नेहा इंडेन गैस एजेंसी का कर्मचारी कासिम गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने के लिए मोहल्ला लाहौरियान पहुंचा था. यहां उनसे हर किशन के घर में गैस सिलेंडर की डिलीवरी दी. इस दौरान कासिम ने जब गैस सिलेंडर को चेक किया तो उसकी पिनशॉर्ट हो गई और सिलेंडर में गैस लीकेज होने लगी, जिस कारण अचानक आग लग गई.
पढ़ें-देहरादून: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

हर किशन और उसकी पत्नी इसके पहले कुछ समझ पाते आग घर में रखे सामान तक जा पहुंची थी. आग में कासिम भी झुलस गया था. घर में आग लगने की वजह से मोहल्ले में भी अफरा-तफरी मच गई थी. आस पड़ोस के लोगों ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

वहीं, हर किशन की पत्नी ने बताया कि सिलेंडर से निकली आग की लपटों से घर में रखा डबल बेड, फ्रिज, एलईडी, पंखे, वाशिंग मशीन और सिलाई मशीन समेत अन्य सामान जल गया है. कासिम ने गैस सिलेंडर को बाहर फेंकने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया और खुद भी बुरी तरह झुलस गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details