काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां आईटीआई थाने क्षेत्र आग की घटना सामने आई है. पुलिस चौकी क्षेत्र इलाके में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पांच घरों में रखा सारा सामना जलकर राख हो गया था.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को उत्तरी पैगा गांव में स्थित पांच घरों में अचानक आग लग गई थी. आग से घरों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें उठती देखकर गांव वालों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया.