रुद्रपुर:टायर के शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन के चार वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. शोरूम मालिक धीरज मिगलानी ने बताया कि आग लगने से लाखों का माल जल कर खाक हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक ओमेक्स कॉलोनी निवासी धीरज मिगलानी की मुख्य बाजार में टायर का शोरूम है. रोजाना की तरह दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा दुकान को खोला गया. दुकान की साफ सफाई के बाद कर्मचारी चाय पी रहे थे, तभी दुकान से अचानक धुंआ उठने लगा. देखते ही देखते आग की लपटें दुकान से बाहर उठने लगी. जिसके बाद दुकान स्वामी धीरज मिगलानी ने आग लगने की सूचना अग्निशमन को दी. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन के चार वाहनों की मदद से टीम ने आग पर काबू पाया गया. हालांकि घटना में लाखों रुपये के टायर जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है.