उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम में लगी आग, लाखों रुपए जलकर हुए राख - रुद्रपुर में आग की घटना

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया था. यहां एचडीएफसी बैंक के एटीएम में आग लग गई थी. इस आग में एटीएम में मौजूद लाखों रुपए की नकदी भी जलकर राख हो गई. आग की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

Rudrapur
Rudrapur

By

Published : Jul 7, 2022, 5:35 PM IST

रुद्रपुर: लालपुर इलाके में गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के एटीएम में आग लग गई थी. एटीएम में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना दमकल विभाग को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग की घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. लालपुर में महिंद्रा एंड महिंद्रा फैक्ट्री पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम है, जिसके दोपहर को अचानक आग लग गई. एटीएम ने आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया था. कुछ ही देर में पूरा एटीएम जलकर खाक हो गया था.
पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, विदेशी पर्यटकों को बेचने की फिराक में था माल

मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एटीएम में लाखों रुपए की नकदी रखी गई थी, बैंक कर्मचारी नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details