उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: कपड़ों की दुकान में भीषण आग, लगभग 50 लाख का नुकसान

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित रेलवे स्टेशन के ठीक सामने संजय कक्कड़ की राजीव क्लॉथ हाउस नाम से कपड़ों की दुकान है. संजय के दुकान बंद कर घर जाने के करीब एक घंटे बाद आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने उनकी दुकान से आग की लपटें उठती हुई देखी.

कपड़ों की दुकान में भीषण आग.

By

Published : Apr 27, 2019, 1:40 AM IST

Updated : Apr 27, 2019, 9:54 AM IST

काशीपुर:शहर के स्टेशन रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में बीती देर रात अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम फिलहाल आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. अबतक लगभग 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगया जा रहा है.

कपड़ों की दुकान में भीषण आग

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित रेलवे स्टेशन के ठीक सामने संजय कक्कड़ की राजीव क्लॉथ हाउस नाम से कपड़ों की दुकान है. संजय के दुकान बंद कर घर जाने के करीब एक घंटे बाद आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने उनकी दुकान से आग की लपटें उठती हुई देखी.

आग लगने की सूचना तत्काल दुकान मालिक संजय कक्कड़ और अग्निशमन विभाग को दी गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया. हालांकि, आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है.

आग बुझाने के लिए उत्तराखंड पुलिस का दमकल विभाग और निजी फैक्ट्रियों की फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग से अबतक करीब 50 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2019, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details