उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर से बाहर था पूरा परिवार, अचानक निकलने लगा धुआं और देखते ही देखते सब हो गया खाक - गदरपुर

जानकारी के अनुसार दिन में अचानक घर से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद आनन-फानन में पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भयावह रूप ले चुकी थी.

घर में लगी आग.

By

Published : Apr 10, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 8:02 PM IST

गदरपुर:गर्मी शुरू होते ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते रोज दिनेशपुर के कालीनगर में एक गैस सिलेंडर लीक होने से 6 दुकानें जलकर राख हो गई थी. वहीं आज दिनेशपुर के अमृत नगर गांव में एक मजदूर के घर में आग लग गई. जिससे घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया.

घर में लगी आग.

दरअसल, दिनेशपुर के अमृत नगर में रहने वाले किशोर बनिक का पूरा परिवार मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था. जानकारी के अनुसार दिन में अचानक घर से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद आनन-फानन में पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग भयावह रूप ले चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया.

आग की इस घटना से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित के परिजन शेखर ने बताया कि अलमारी में जमा कर रखे हुए लगभग 22 हजार नकद रुपये जलकर खाक हो गये. साथ ही घर में रखा टीवी, फ्रेज, पंखा, अलमारी, बैड आदि कई सामान भी जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Apr 10, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details