उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधवा के साथ मारपीट कर तोड़ा हाथ, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - काशीपुर में विधवा के साथ मारपीट

काशीपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक विधवा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

kashipur
पुलिस ने मामला किया दर्ज

By

Published : Feb 16, 2021, 9:12 PM IST

काशीपुर:पुरानी रंजिश को लेकर एक विधवा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं.

पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने दोषी का दस साल की सजा सुनाई

मोहल्ला टांडा उज्जैन से विधवा को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है, जिसपर पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी भाभी सावित्री देवी का कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. तहरीर में कहा कि विगत 13 फरवरी की सायं रूप किशोर, बिशन सिंह सहित कुछ लोगों ने उसकी भाभी साबित्री देवी के साथ मारपीट की.

शिकायतकर्ता ने बताया कि मारपीट में उसकी भाभी गंभीर रूप घायल हो गई. साथ ही उसमें उसका दाहिना हाथ टूट गया. वहीं हमले के बाद हमलावर ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details