काशीपुर: कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ढकिया नूरपुर निवासी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी सपना की शादी ग्राम चन्दसैन जयसिंहपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी अश्वनी पुत्र स्व. ठाकुर सिंह के साथ 31 जून 2019 को किया था. हैसियत के अनुसार उन्होंने बेटी की शादी में वो सब कुछ दिया जो वे दे सकते थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले उसकी बेटी को कम दहेज लाने का ताना मारने लगे. इसके बाद उन्होंने बेटी को दहेज के एवज में 10 लाख रुपए नगदी की मांग की. लेकिन जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ससुरालियों ने सपना का शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.