उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः कोर्ट के आदेश पर लेखपाल समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - kashipur fraud news

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लेखपाल समेत चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करने का आरोप है.

काशीपुर
काशीपुर

By

Published : Sep 23, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 10:57 PM IST

काशीपुरःआईटीआई थाना क्षेत्र में लेखपाल पर कुछ लोगों से सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेज और मुहर तैयार कर जमीन को अपने नाम दर्ज कराने का आरोप है. जिस पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लेखपाल समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.

लेखपाल समेत 4 के खिलाफ मुकदमा

मिली जानकारी के अनुसार, काशीपुर के परमानंदपुर गांव के रहने वाले देवेंद्र कुमार ने कोर्ट में धारा 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र जमा किया था. इसमें उसने कहा कि गांव में उसकी आधा बीघा जमीन है. इस जमीन पर यूपी के बृजभान, अवधभान और रामकुंवर यादव लंबे वक्त से कब्जा करने की कोशिश में हैं.

देवेंद्र के मुताबिक, इन लोगों ने 3 अक्तूबर 2018 को जमीन कब्जाने के लालच में उसके साथ मारपीट भी की. कुछ वक्त बाद उसे पता लगा कि इन्होंने लेखपाल पूरन सिंह नबियाल के साथ मिलकर फर्जी शपथपत्र बनाया और जमीन अपने नाम करवा ली.

पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश

शिकायती पत्र में देवेंद्र का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में जमीन के कागज में शपथपत्र भी संलग्न नहीं है. नोटरी अधिवक्ता ने भी अपने बयानों में आरोपियों द्वारा फर्जी मोहर बनाकर शपथपत्र बनवाने की बात कही है.

ऐसे में देवेंद्र की शिकायत के आधार पर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट कोर्ट को पेश की. पुलिस की रिपोर्ट में जमीन का असली मालिकाना हक देवेंद्र के पास दिखाया गया है. कोर्ट ने मामले में लेखपाल समेत सभी चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details