खटीमा: रुद्रपुर में नगर निगम प्रशासन द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज कराये जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में रोष है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खटीमा के मुख्य चौराहे पर बीजेपी सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दयाकिशन कालोनी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब रुद्रपुर में नगर निगम द्वारा गरीब दुकानदारों को हटाए जाने के विरोध में तिलकराज बेहड़ को सड़कों पर उतरना पड़ा, जो राज्य सरकार को ये रास नहीं आया और बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करावा दिया. जिसका प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है.