उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ केस दर्ज होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता, फूंका सरकार का पुतला - तिलक राज बेहड़ के खिलाफ केस

उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के खिलाफ केस दर्ज कराये जाने के बाद कांग्रेसियों में जबरदस्त उबाल है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध में खटीमा के मुख्य चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार का पुतला फूंका.

राज्य सरका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 16, 2019, 7:56 AM IST

खटीमा: रुद्रपुर में नगर निगम प्रशासन द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज कराये जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में रोष है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खटीमा के मुख्य चौराहे पर बीजेपी सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

राज्य सरका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दयाकिशन कालोनी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब रुद्रपुर में नगर निगम द्वारा गरीब दुकानदारों को हटाए जाने के विरोध में तिलकराज बेहड़ को सड़कों पर उतरना पड़ा, जो राज्य सरकार को ये रास नहीं आया और बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करावा दिया. जिसका प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है.

पढ़ें- बाबा रामदेव ने दी पाक को नसीहत, कहा- भारत से भिड़ने की बजाए अपने देश की हालत सुधारें इमरान

दयाकिशन कालोनी ने कहा कि राज्य सरकार अपनी दमनकारी नीति से कांग्रेसी नेताओं का शोषण कर रही है. रुद्रपुर में पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ पर मुकदमा बीजेपी सरकार के इशारे पर हुआ है. इसलिए कांग्रेस पार्टी भाजपा की दमनकारी नीति का विरोध करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details