जसपुर : दो आशा कार्यकत्रियों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जसपुर पुलिस ने आशा वर्कर की तहरीर पर सभासद सहित दर्जन भर से अधिक लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
जसपुर कोतवाली में आशा कार्यकत्री नीलम देवी व संतोष देवी ने तहरीर दी है. जिसमे कहा कि विगत दिनों से कोविड-19 का सर्वें करने मोहल्ला नई बस्ती व चुहानान गई थी. जहां फरमान व वार्ड नंबर आठ के सभासद फईम अपने दर्जन भर साथियों के साथ पहुंच गया. इस दौरान वह राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सर्वें का विरोध करने लगा. आशा कार्यकत्रियों के आईडी कार्ड जबरन देखने लगा.