काशीपुर: एक निजी चिकित्सालय के एंबुलेंस चालक को चोरी छिपे अपने परिचित की मदद से उसकी पत्नी और साढ़े 3 साल के बच्चे को दिल्ली से लाना भारी पड़ गया. मित्र के बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद सारा मामला खुल गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस चालक अशोक कुमार और उसके मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही एंबुलेंस चालक के मित्र, उसकी पत्नी तथा बच्चे को आइसोलेट कर दिया गया है. बाकी सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, काशीपुर में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी अलीजान पुत्र जाकिर हुसैन कुछ दिन पूर्व अपनी पत्नी व बच्चों को दिल्ली से चोरी छिपे काशीपुर लेकर आया. सूचना पर एसआई दीपक जोशी, पुलिस टीम व सरकारी अस्पताल के डॉक्टर शांतनु व उनकी मेडिकल टीम अलीजान के घर पहुंची.
जानकारी करने पर पता चला कि अलीजान 16 अप्रैल को काशीपुर से मेडिकल आपातकालीन पास में एसएन दीक्षित, आशीष दीक्षित व एक अन्य के साथ एसएन दीक्षित के इलाज हेतु कृष्णा अस्पताल की एम्बुलेंस में काशीपुर से दिल्ली गया था. दिल्ली पहुंचने पर अलीजान एवं एम्बुलेंस चालक अशोक द्वारा एसएन दीक्षित, आशीष दीक्षित व अन्य एक व्यक्ति को अपोलो अस्पताल नई दिल्ली में उतारा. वहां से अलीजान और एम्बुलेंस चालक अशोक अलीजान के सुल्तानपुर स्थित ससुराल पहुंचे और दिल्ली में रुके अलीजान की पत्नी सलमा तथा तीन वर्षीय पुत्र को एम्बुलेंस में बैठाकर 16 अप्रैल को काशीपुर ले आये.