रुद्रपुर:कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र के खेड़ा में बच्चा चोर गैंग के शक में तीन लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक ये तीनों लोग कार्यक्रमों में नाचने गाने का काम करते हैं. 18 सितंबर की शाम 7 बजे भी ये तोनों लोग कहीं पर कार्यक्रम करके लौट रहे थे. तभी इनके साथ लोगों ने मारपीट कर दी.
पीड़ित सोनू ने बताया कि खेड़ा स्थित अशफाक उल्ला खां पार्क के पास जब उसके द्वारा एक व्यक्ति से पीने का पानी मांगा तो, वहां पर 50 से 60 लोग इकट्ठा हो गए. उन्हें बच्चा चोर गैंग समझ कर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे. पीड़ित सोनू के मुताबिक मारपीट करने वालों में फरीद बाबा का छोटा लड़का व डॉ साहिद की दुकान के सामने मीट की दुकान वाला साहिल सहित दर्जनों लोगों ने उनके साथ जमकर मार पीट की, जिसमे उन्हें चोट भी आई हैं.
पढ़ें- ऋषिकेश में कमर्शियल गैस सिलेंडर में रिफिलिंग, 11 घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े