रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पटाखा फोड़ने के दौरान दबंग युवकों द्वारा परिजनों और नाबालिक किशोरी को घर से खींच कर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घर के गेट पर पटाखा फोड़ने का विरोध करने पर दबंग युवकों द्वारा परिजनों और नाबालिक किशोरी को घर से खींच कर मारपीट अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आनन-फानन में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. घटना दीपावली की रात्रि की बताई जा रही है. तब से लेकर परिजन मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने के चक्कर काट रहे थे, अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.