उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिमांड किया वेज नूडल्स और खिला दिया नॉन वेज नूडल्स, खूब हुआ हंगामा - नॉन वेज पर हंगामा

एक शाकाहारी परिवार को रेस्टोरेंट वालों ने गलती से वेज नूडल्स की जगह नॉन वेज नूडल्स परोस दिया. जिसके बाद गुस्साए परिवार वालों ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की.

रेस्टोरेंट में हुआ हंगामा और मारपीट

By

Published : Aug 18, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 10:56 PM IST

रुद्रपुर:शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में नॉनवेज नूडल्स परोसने को लेकर हंगामा हो गया. ग्राहकों द्वारा रेस्टोरेंट कर्मचारियों के साथ हाथापाई तक की गई. वहीं रेस्टोरेंट कर्मचारी ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है.

डिमांड किया वेज नूडल्स और खिला दिया नॉन वेज नूडल्स

बीती देर रात एक रेस्टोरेंट में एक परिवार फास्ट फूड खाने के लिए पहुंचा. परिवार के लोगों द्वारा वेज नूडल्स का ऑर्डर दिया गया. लेकिन कुछ देर बाद वेटर द्वारा वेज की जगह नॉन वेज नूडल्स परोस दिया, जिसके बाद जैसे ही परिवार के लोगों को खाते समय उसमें चिकन के टुकड़े मिले तो रेस्टोरेंट में परिवार द्वारा जमकर हंगामा किया गया.

पढे़ं-सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू

परिवार के लोगों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद मॉल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया. परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनके द्वारा रेस्टोरेंट में वेज नूडल्स की डिमांड की गई थी. लेकिन रेस्टोरेंट कर्मियों द्वारा उन्हें नॉन वेज नूडल्स परोस दिया गया. उन्होंने रेस्टोरेंट पर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया है. वहीं रेस्टोरेंट के मैनेजर ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वेटर द्वारा टेबल पर गलत ऑर्डर दे देने के कारण यह घटना हुई है.

Last Updated : Aug 18, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details