उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: मनरेगा में धांधली की जांच करने पहुंची टीम के सामने दो पक्ष भिड़े, जांच में जुटी पुलिस - CDO Ashish Bhatgai

किच्छा तहसील क्षेत्र के लालपुर में मनरेगा के कार्यों की जांच करने पहुंची टीम के सामने दो पक्ष भिड़ गए. जिसके बाद टीम को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है.

Rudrapur Latest News
Rudrapur Latest News

By

Published : Sep 7, 2021, 9:52 AM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा तहसील क्षेत्र के लालपुर में मनरेगा के कार्यों की जांच करने पहुंची टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. आपस में भिड़े दो पक्षों को देख टीम वापस लौट गई. मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लालपुर चौकी में तहरीर सौंपी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

लालपुर में मनरेगा के कार्यों की जांच को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान अकील अहमद ने जिला प्रशासन से मामले की जांच की मांग की थी. जांच की मांग को लेकर सीडीओ आशीष भटगई के निर्देश पर जांच टीम बीते दिन लालपुर पहुंची. इस दौरान ग्राम प्रधान हीना मलिक के परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह अपने पति इकबाल अहमद के साथ बाहर गई हुई थीं.

इस दौरान ग्राम प्रधान के भाई जब जांच करवाने के लिए टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां पूर्व प्रधान अकील अहमद भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. जांच को लेकर पूर्व प्रधान और ग्राम प्रधान के भाई बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई.

पढ़ें- उत्तराखंड में 'लैंड जिहाद' खतरे के बीच सरकार अलर्ट, जिलों से मांगी रिपोर्ट

इस झड़प में दोनों पक्षों के लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प को देखते हुए जांच करने पहुंची टीम ने मौके से जाना ही सही समझा. बाद में दोनों पक्षों ने लालपुर चौकी पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनरेगा कार्यों में धांधली की जांच के लिए एक टीम लालपुर गांव पहुंची थी. जहां पर पूर्व प्रधान व प्रधान के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों ने तहरीर दी है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details