रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा तहसील क्षेत्र के लालपुर में मनरेगा के कार्यों की जांच करने पहुंची टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. आपस में भिड़े दो पक्षों को देख टीम वापस लौट गई. मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लालपुर चौकी में तहरीर सौंपी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
लालपुर में मनरेगा के कार्यों की जांच को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान अकील अहमद ने जिला प्रशासन से मामले की जांच की मांग की थी. जांच की मांग को लेकर सीडीओ आशीष भटगई के निर्देश पर जांच टीम बीते दिन लालपुर पहुंची. इस दौरान ग्राम प्रधान हीना मलिक के परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह अपने पति इकबाल अहमद के साथ बाहर गई हुई थीं.
इस दौरान ग्राम प्रधान के भाई जब जांच करवाने के लिए टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां पूर्व प्रधान अकील अहमद भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. जांच को लेकर पूर्व प्रधान और ग्राम प्रधान के भाई बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई.