खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में 4 लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को सरकारी अस्पताल सितारगंज में कराया भर्ती करवाया गया है. सरकारी अस्पताल में भी दोनों पक्षों के समर्थक फिर आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के लोगों की मारपीट का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
सितारगंज के ग्राम बघौरी में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों के चार लोगों घायल हुए हैं. एक पक्ष के तनजीव को घायलावस्था में सीएचसी सितारगंज लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस दौरान दूसरे पक्ष का यूसुफ अली निवासी सितारगंज भी घायलावस्था में सीएचसी में भर्ती कराया गया. ऐसे में कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों के समर्थक अस्पताल में पहुंच गए.