उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा के बनगवां गांव में दो परिवारों के बीच चली कुल्हाड़ी, एक घायल, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - दो परिवारों के बीच चली कुल्हाड़ी

बनगवां में दो परिवारों में किसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
बनगवां गांव में दो परिवारों के विवाद में चली कुल्हाड़ी

By

Published : Aug 6, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 4:09 PM IST

खटीमा: कोतवाली के 17 मील पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बनगवां में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में कुल्हाड़ी चली. जिसमें एक पक्ष के हरनेक सिंह के सिर में कुल्हाड़ी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों और परिजनों ने घायल हरनेक सिंह को खटीमा नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. मामले में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया है.

घायल हरनेक सिंह की पत्नी परमजीत कौर ने बताया कि पहले से चल रहे विवाद में हरनेक सिंह को रास्ते में घेरा गया. जिसके बाद उसके सिर पर कुल्हाड़ी मारकर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. बाद में ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद उसे बचाया गया. साथ ही पीड़िता का कहना है कि उसकी जान को भी खतरा है. वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है. वह विशेष कार्य के लिए जब गांव से निकलती है तो आरोपी पक्ष के लोग उसका पीछा करते हैं.

बनगवां गांव में दो परिवारों के विवाद में चली कुल्हाड़ी
पढे़ं- सुरकंडा देवी में देवघर जैसा हादसा होने से बचा, रोपवे ट्रॉलियों में लटके रहे टिहरी MLA सहित 70 लोग

घायल हरनेक सिंह की पत्नी परमजीत कौर ने परिवार को भी जान मान का खतरा बताया है. परमजीत कौर की तहरीर पर खटीमा पुलिस ने नामजद छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. 17 मील चौकी प्रभारी संदीप पलक को मामले की जांच सौंप दी गई है.

Last Updated : Aug 6, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details