काशीपुर: रोडवेज डिपो में चालक रणजीत सिंह राणा की बस चलाने को लेकर दूसरे चालक से कहासुनी हो गई. जिसको लेकर डिपो परिसर में मौजूद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने मामले की सहायक महाप्रबंधक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर डिपो में रणजीत सिंह राणा चालक के पद पर तैनात हैं. साथ ही वह रोडवेज कर्मचारी यूनियन शाखा काशीपुर के अध्यक्ष पद के लिए भी मनोनीत हैं. चालक रणजीत सिंह के मुताबिक उसकी ड्यूटी बस संख्या यूके 07 पीए 1100 पर थी. वह जब ड्यूटी पर आया तब डिपो में पहले से मौजूद एक संविदा चालक ने उसे ड्यूटी नहीं करने दिया. जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई. वहीं, इसी दौरान डिपो परिसर के चौकीदार कक्ष में डिपो के एक व्यक्ति विशेष के कुछ साथी कर्मी भी बैठे थे, जिनके उकसाने पर उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसने जान से मारने की धमकी दी.