रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में पैसों की लेन-देन में दो व्यापारी गुट आपस में भिड़ गए. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
रुद्रपुर कोतवाली के बाजार चौकी क्षेत्र में देर रात पैसों की लेनदेन को लेकर गल्ला मंडी में दो व्यापारियों का गुट आपस में भिड़ गए. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. वीडियो के आधार पर चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.