रुद्रपुरः गदरपुर के ढिमरी खाता में सौर पैनल लगाने को लेकर स्कूल प्रबंध समिति और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई. इतना ही नहीं दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े. सभी ने एक दूसरे पर जमकर लाठी बरसाए. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामला शांत कराया. इस घटना के बाद विद्यालय के शिक्षक डरे और सहमे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गदरपुर विधानसभा के जयनगर नंबर 3 में शिक्षा विभाग की ओर से जंगल में रह रहे गुर्जरों के बच्चों के लिए ढिमरी खत्ता में स्कूल संचालित किया जा रहा है. जहां स्कूल में एक सौर पैनल लगाया (Solar Panel Dispute in Gadarpur) जाना था, लेकिन विद्यालय में जगह न होने के चलते विभाग ने उक्त सौर पैनल को स्कूल के पास ही विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आलमगीर के घर के पास लगा दिया. जिसको लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे.