उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट के अभाव में 50 से अधिक सड़कों की स्थिति बदहाल, आए दिन हो रहे हैं हादसे - सड़कों की स्थिति बदहाल

खटीमा और नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्रों की 50 से अधिक सड़कों की स्थिति बदहाल है. इस कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन बजट न होने के कारण विभाग मौन धारण किए बैठा हुआ है.

50 से अधिक सड़कों की स्थिति बदहाल.

By

Published : Nov 5, 2019, 2:19 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 5:24 AM IST

खटीमा: बारिश के कारण खटीमा और नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्रों की 50 से अधिक छोटी-बड़ी सड़कों की स्थिति बदहाल हो चुकी है. इन बदत्तर सड़कों पर 100 गांव के ग्रामीण चलने को मजबूर हैं. इसके साथ ही इन सड़कों की स्थिति खराब होने के कारण आए दिन हादसे भी होते रहते हैं. वहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य सरकार को कई बार मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन बजट पास न होने के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है.

50 से अधिक सड़कों की स्थिति बदहाल.

उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा और नानकमत्ता में बारिश के सीजन से सड़कों की स्थिति जर्जर हो गई थी. तब से मरम्मत न होने के कारण सड़कें और ज्यादा बदहाल स्थिति में आ चुकी हैं. सडकों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से आए दिन वाहन हादसों के शिकार हो जाते हैं. ग्रामीणों द्वारा इस समस्या से कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन आज तक इन सड़कों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है.

ये भी पढ़ें:कुदरत ने किया बदरी विशाल का श्रृंगार, बर्फ की सफेद चादर से ढकी चोटियां

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ए के तिलारा ने बताया कि काफी समय से सड़कों की मरम्मत न होने और बरसात के मौसम के कारण सड़कों की स्थिति काफी बदहाल हो चुकी है. खटीमा और नानकमत्ता में 237 किलोमीटर लंबी छोटी-बड़ी 50 लिंक रोड बदहाल स्थिति में हैं. विभाग द्वारा 340 लाख का बजट प्रस्ताव राज्य सरकार को सड़कों की मरम्मत के लिए भेजा गया है. बजट आते ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 5, 2019, 5:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details