उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर छात्र मौत: प्रिंसिपल बोले- मुंह से निकल रहा था झाग पर ठीक था बच्चा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सोमवार को काशीपुर के गोविन्द बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कॉलेज में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शिक्षकों की पिटाई से छात्र की मौत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का ये भी आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने बिना उनकी जानकारी के शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया.

Kashipur school
काशीपुर समाचार

By

Published : Nov 15, 2022, 6:50 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 6:06 PM IST

काशीपुर: सोमवार दोपहर में कक्षा 8 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर देर शाम मृतक छात्र के परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान मृतक छात्र के परिजनों ने कॉलेज के शिक्षकों पर छात्र की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने इस बात पर भी आक्रोश जताया कि उन्हें बिना बताए छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया.

बाल दिवस पर छात्र की मौत से हड़कंप: आपको बता दें कि, सोमवार दिन में गोविन्द बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान छात्रों के लिए विशेष भोजन के रूप में हलवा बनाया गया था. बताया जाता है कि छात्र मोक्ष गुप्ता भी हलवा लेने के लिए लाइन में खड़ा था कि अचानक गिर गया. छात्र के बेहोश होने पर छात्रों व स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. छात्र के पिता सुबोध को सूचना दी गई. हालांकि मोक्ष के परिजनों का आरोप है कि उन्हें काफी देर में सूचना दी गई.

छात्र के परिजनों ने शिक्षकों पर लगाया आरोप:शिक्षक मोक्ष को अस्पताल ले जा रहे थे कि तभी मोक्ष के परिजन कॉलेज गेट पर पहुंचे तथा मोक्ष को स्वयं सरकारी अस्पताल ले गये. अस्पताल में चिकित्सकों ने मोक्ष को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों द्वारा मोक्ष को मृत घोषित करने के बाद परिजन शव को वापस कॉलेज ले आये. सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिजनों को समझाकर मोक्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

काशीपुर में 8वीं के छात्र की मौत के बाद जबरदस्त हंगामा.

कोतवाली में जमकर हुआ हंगामा:वहीं देर शाम काशीपुर में पोस्टमॉर्टम करने के लिए डॉक्टरों का पैनल न होने की वजह से छात्र के शव को हल्द्वानी भेजा गया. छात्र के परिजनों को जैसे ही पता चला तो वह आक्रोशित हो गये. उनका कहना है कि बिना परिजनों को बताये उनके पुत्र के शव को हल्द्वानी क्यों भेजा गया. कोतवाली में परिजनों के साथ लोगों का हंगामा काफी देर तक जारी रहा. मौके पर मौजूद सीओ वंदना वर्मा व कोतवाल मनोज रतूड़ी काफी देर तक भीड़ को शांत करने की कोशिश करते रहे.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का शिक्षकों पर हत्या का आरोप

शिक्षकों की पिटाई से छात्र की मौत का आरोप:इस दौरान पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा था. लेकिन वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को उग्र होने से बचाने का पूरा प्रयास किया. मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि शिक्षकों ने बेरहमी से उनके पुत्र को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस ने कब्जे में ले ली है. वहीं पुलिस ने दोपहर में ही स्कूल प्रशासन व छात्रों से जरूरी जानकारी जुटाई है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाली है.

छात्र के पिता ने क्या कहा:मृतक छात्र मोक्ष के पिता सुबोध गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका बेटा सुबह बिल्कुल ठीक-ठाक स्कूल गया था. दोपहर में उसकी क्लास टीचर का फोन आया और बताया कि आपके बेटे को चक्कर आ गया है, वह गिर गया है. जब वह स्कूल पहुंचे तो उनके बेटे के पास उसका दोस्त था. स्कूल प्रबंधन का कोई भी पदाधिकारी और अध्यापक वहां नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र के अचानक गिरने के 2 घंटे बाद उनको स्कूल प्रबंधन के द्वारा खबर की गई.

उन्होंने बताया कि जब स्कूल पहुंचे तो उनके बेटे की आंख पर चोट का निशान था. वहीं, उसके अंगुली और नाखून नीले पड़े हुए थे. उन्होंने स्कूल के अध्यापकों पर मारपीट कर उनके बेटे की जान लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के अध्यापकों के द्वारा उनके बेटे को उनके स्कूल आने तक किसी भी डॉक्टर के पास नहीं ले जाया गया. यदि किसी डॉक्टर के पास ले जाया गया होता तो हो सकता था बेटा बच जाता.

प्रधानाचार्य ने क्या कहा:कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर कॉलेज में स्कूली छात्रों के लिए विशेष भोजन का आयोजन किया गया था. अन्य बच्चों की तरह वह भी मिड डे मील का भोजन लेने गया था. तभी अचानक वह चक्कर खाकर गिर पड़ा.

Last Updated : Nov 15, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details