उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में टायर-ट्यूब फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान!

काशीपुर स्थित एक टायर ट्यूब बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, घटना में फैक्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट ने करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया है.

fire in kashipur rubber tube factory
रबड़ ट्यूब फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 25, 2022, 4:09 PM IST

काशीपुर: महुआखेड़ा गंज स्थित रबड़ ट्यूब बनाने वाली मैक्सप्राइड फैक्ट्री के वेयर हाउस में देर रात अचानक आग लग गयी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से फैक्ट्री में करोड़ों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

बता दें कि काशीपुर के महुआखेड़ा गंज स्थित मैक्सप्राइड फैक्ट्री में टायरों की ट्यूब बनाई जाती हैं. फैक्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट मनोज शर्मा ने बताया कि वेयर हाउस से धुआं उठता दिखाई दिया. तत्काल फैक्ट्री के फायर हाईड्रेंट सिस्टम को चालू कर अधिकारियों ने पैगा चौकी पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पर पर पहुंची दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस दौरान बहल पेपर मिल से भी एक गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी गई.

ये भी पढ़ें:सूरज का सितम: गर्मी में लू लगने से कैसे बचें, जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

उधर, करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने में फायर यूनिट की पांच गाड़ियों की मदद ली गई. बड़ी तादाद में तैयार ट्यूब आग में झुलस गए. वहीं, फैक्ट्री में लगी आग से करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details