रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गुरुवार 8 जून को दो ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. लोगों ने पहले तो खुद ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब काम नहीं बना तो उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को मामले की जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मरों में लगी आग पर काबू पाया.
ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटना रुद्रपुर की गल्ला मंडी इलाके में हुई. जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर के आसपास की है. गल्ला मंडी में लगे दो ट्रांसफार्मरों में अचानक आग लग गई थी, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया था. आग कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही थी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.