उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर के सिद्धेश्वरी पेपर मिल में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझी - फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल में बुधवार रात को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. देर रात फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fierce-fire-in-siddheshwari-paper-mill-in-kashipur
fierce-fire-in-siddheshwari-paper-mill-in-kashipur

By

Published : Mar 25, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 2:33 PM IST

काशीपुर:मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं. इसके बाद भी आग की लपटें उठती रहींं. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

काशीपुर के सिद्धेश्वरी पेपर मिल में लगी भीषण आग

गर्मियां शुरू होने के साथ ही नगर में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसी क्रम में मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल के रॉ-मेटेरियल यार्ड में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट ने गाड़ियां मौके पर भेजीं. बताया जा रहा है कि मौके पर आग की प्रबलता इतनी ज्यादा थी कि एक के बाद एक 11 गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. काशीपुर फायर स्टेशन, जसपुर फायर स्टेशन, सिद्धेश्वरी पेपर मिल की तीन गाडियां, नैनी पेपर मिल समेत कई मिलोंं की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.

ये भी पढ़ेंःबैरागी कैंप में बेबस आंखों से सपनों को स्वाह होते देखती रही 'मजबूरियां', बहते रहे आंसू

वहीं, मिल के एचआर संजय कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि आग कच्चे माल के यार्ड में लगी थी. यार्ड में इंपोर्टेड और इंडियन दोनों तरह का लगभग पांच टन कागज था. आग दूसरे यार्ड, भूसी के ढेर और मुख्य मिल में आने की आशंका थी. उन्होंने कहा कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. लेकिन अभी आकलन नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए एक गार्ड को तैनात किया गया है. वहीं, गार्ड का कहना है कि आग अंदर से ही भड़क उठी.

Last Updated : Mar 25, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details