काशीपुर:मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं. इसके बाद भी आग की लपटें उठती रहींं. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
गर्मियां शुरू होने के साथ ही नगर में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसी क्रम में मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल के रॉ-मेटेरियल यार्ड में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही एफएसएसओ गिरीश सिंह बिष्ट ने गाड़ियां मौके पर भेजीं. बताया जा रहा है कि मौके पर आग की प्रबलता इतनी ज्यादा थी कि एक के बाद एक 11 गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. काशीपुर फायर स्टेशन, जसपुर फायर स्टेशन, सिद्धेश्वरी पेपर मिल की तीन गाडियां, नैनी पेपर मिल समेत कई मिलोंं की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.