पेंट की दुकान में लगी भीषण आग रुद्रपुर: नेशनल हाइवे 74 स्थित पेंट शॉप में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने से दुकान पूरी तरह खाक हो गई. अग्निशमन के तीन वाहनों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पेंट की दुकान में आग लगी: पेंट शॉप में आग लगने से आसपास की दुकानों में हड़कंप मच गया. जब तक अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची तब तक दुकान आग के गोले में तब्दील हो गई थी. तीन फायर टेंडर की मदद से अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों का समान और नकदी भी जल कर खाक हो गई. अग्निशमन टीम आग लगने और नुकसान का आकलन में जुटी हुई है.
डेढ़ घंटे में पाया आग पर काबू: रुद्रपुर किच्छा हाइवे पर पेंट की दुकान में आग लगने की सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन टीम ने लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने दुकान को खाक कर दिया था. शनिवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी देखते ही देखते चंद मिनटों में दुकान आग का गोला बन गई.
ये भी पढ़ें:देहरादून के त्यूणी में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, चार बच्चों की जलकर मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, मुआवजे की घोषणा
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका: आनन फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन टीम को आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद तीन फायर टेंडर की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का माल और नकदी जल कर खाक हो गई है. सीएफओ वंश बहादुर ने बताया कि तीन फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आग लगने के कारणों का भी पता किया जा रहा है. संभावना लग रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.