उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सड़क हादसे में महिला सिपाही की मौत - चंपावत में महिला की सिपाही की मौत

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के अमाउं निवासी महिला सिपाही अर्चना राणा की स्कूटी खाई में गिर गई. दुर्घटना में महिला सिपाही की मौत हो गई.

female constable archana rana
महिला सिपाही अर्चना राणा

By

Published : Mar 28, 2021, 9:50 AM IST

खटीमा:चंपावत जनपद की मुख्यालय कोतवाली में तैनात अर्चना राणा सड़क हादसे का शिकार हो गई. चंपावत में ही उनकी स्कूटी गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में उनका निधन हो गया.

यह भी पढ़ें-आर्मी की परीक्षा देने कोटद्वार जा रहे युवाओं की गाड़ी खाई में गिरी, एक की मौत, 12 घायल

जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही अर्चना राणा चंपावत जनपद की मुख्यालय कोतवाली में तैनात थी. अर्चना 25 तारीख तक छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी ज्वाइन करने चंपावत जा रही थी. चंपावत से 12 किलोमीटर पहले धौन-बनलेख के बीचे स्कूटी फिसल कर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थी. पुलिस ने अर्चना राणा के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details