उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरतालिका तीज पर सूनी हैं मेहंदी डिजाइनरों की दुकानें, कोरोना से रोजी का संकट गहराया - काशीपुर मेहंदी डिजाइनर

कोरोना ने हरतालिका तीज पर मेहंदी डिजाइनरों का बुरा हाल कर दिया है. त्योहार पर महिलाएं मेहंदी लगाने नहीं पहुंची हैं, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

Kashipur Latest News
काशीपुर मेहंदी डिजाइनर

By

Published : Jul 23, 2020, 10:56 AM IST

काशीपुर:आज हरतालिका तीज है. हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं का प्रमुख त्योहार है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. महिलाओं के सोलह श्रृंगार में मेहंदी का खास महत्व होता है. व्रत से एक दिन पहले महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं, लेकिन इस त्योहार पर भी कोरोना का संकट छा गया है. कोरोना के चलते मेहंदी लगाने वालों के कारोबार पर इसका सीधा असर पड़ा है.

कोरोना ने मेहंदी डिजाइनरों का किया बुरा हाल.

काशीपुर के मेहंदी डिजाइनर अनिल ने कहा इस बार कोरोना के कारण कारोबार बिल्कुल नहीं है. महिलाओं में मेहंदी लगवाने का उत्साह कम है. महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए नहीं आ रही हैं, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है.

पढ़ें- खटीमा: नेपाली नागरिकों ने विवादित नो मैंसलैंड पर की तारबाड़ की कोशिश, SSB ने रोका

मेहंदी लगवाने आई नवविवाहिता पूनम ठाकुर ने कहा कि हरतालिका तीज का त्योहार महिलाओं के लिए होता है. मेहंदी लगवाने आई नवविवाहिता पूनम ठाकुर के मुताबिक वह मेहंदी लगवाने दिन में इसलिए नहीं आई क्योंकि भीड़ के चलते हैं बाजार में कोरोना का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details